जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023
के.आर. मंगलम् वर्ल्ड स्कूल, पानीपत ने ‘गीता-महोत्सव’ के अवसर पर ‘गीता चित्रप्रदर्शनी’ आयोजित की। छात्रों ने गीता ज्ञान को दिखाते हुए सुंदर चित्रों की प्रदर्शनी की। इसके साथ ही, उन्होंने ‘जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023’ में भाग लिया। स्थानीय अधिकारी ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना की।